Centered Image

News

अब साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं सोनाक्षी, फिल्म 'जटाधारा' में आएंगी नजर

बॉलीवुड में 'दबंग', 'तेवर' जैसी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू भाषा की फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। 
'जटाधारा' में सुधीर बाबू भी हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी नहीं हुई है। इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से एक्ट्रेस के फिल्म में शामिल होने की बात कही गई है। फिल्म में सोनाक्षी को एक मजबूत और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है। 
'जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म
अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' के बारे में बता दें कि इस फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में गेस्ट के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रड्यूसर रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए। 'जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक्टर सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। 'जटाधारा' की पौराणिक कथाओं के साथ कहानी को मेकर्स ने मनोरंजक मोड़ दिया है। 
हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों की है कहानी
फिल्म के बारे में सुधीर बाबू ने कहा, 'मैं इस नई जर्नी के लिए रोमांचित हूं। जटाधारा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।' 
'तू है मेरी किरण' भी है सोनाक्षी के पास
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास 'जटाधारा' के अलावा 'तू है मेरी किरण' भी है, जिसमें वह पति और एक्टर जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी है।  

About Us


 WELCOME TO OUR NGOA beacon of hope and change dedicated to making a positive impact on the world. Committed to fostering sustainable development, we tirelessly work towards alleviating poverty, promoting...
Read More